तूफान वाहन पलटी, एक की मौत, नौ लोग घायल

राजपुर के आगे सिक्सलेन विशाखापट्टनम रोड की घटना

धमतरी। मुरुम में फंस कर लोगों से भरी तूफान वाहन राजपुर के आगे सिक्सलेन विशाखापट्टनम रोड के पास पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ ग्रामीण घायल हो गए है। इस घटना से वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को पटेल समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिहावा में रखा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने बारना राज पाली के पटेल समाजजन बड़ी संख्या में पहुंचे थे। कार्यक्रम होने के बाद सभी तूफान वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी सिक्सलेन विशाखापट्टनम रोड से वापस आ रहे थे कि शाम करीब 7:30 बजे राजपुर के आगे सड़क में रखे मुरुम के ऊपर वाहन चढ़ने से वाहन पलट गई। इस हादसे के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में मेघा निवासी बुजुर्ग सुखाऊ राम पटेल 65 वर्ष पुत्र बुधराम की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हुए है। सूचना मिलने पर कुरूद और मगरलोड पुलिस पहुंच गई थी। घायलों को 108 एंबुलेंस से कुरूद इलाज के लिए भेजा गया। मृतक का शव पंचनामा के बाद मगरलोड पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों में कुमार पटेल 58 वर्ष पुत्र ठाकुर राम ग्राम मंदरौद,
मनोज पटेल 46 वर्ष पुत्र भीषण पटेल ग्राम खैरा, पुरुषोत्तम पटेल 32 वर्ष पुत्र ललित पटेल ग्राम मेघा, तुलसीराम पटेल 45 वर्ष पुत्र गुलाब राम ग्राम कोकड़ी, नीरज पटेल 35 वर्ष पुत्र थनेश्वर पटेल ग्राम सेलदीप इसके अलावा लगभग चार लोग और घायल हैं। बताया जा रहा है कि
मृतक सुखाऊ राम पटेल वाहन मालिक था, इनका कोई रिश्तेदार वाहन चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया है कि सिक्स लेन निर्माण के दौरान ठेकेदार की बड़ी लापरवाही है। सड़क के बीचों बीच मुरूम रख दिया गया है। वहां पर लगभग सड़क पूरा बन चुका है और कई वाहन आना-जाना भी कर रहे हैं। तूफान वाहन चली आ रही थी, रात के अंधेरे में बीच में रखा मुरूम नहीं दिखा। इसमें चढ़ने के बाद वाहन पलट गई। सड़क अभी पूरी बनी भी नहीं है और हादसे होने लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *