एसडीएम से मारपीट, भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले तीन लोग गए जेल

शराब के नशे में गाड़ी टकराई, गाली-गलौज और धक्कामुक्की, तीनों आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा से जुड़े तीन युवकों ने छावनी एसडीएम हितेश पिस्दा की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद उनसे गाली-गलौज व धक्कामुक्की की। घटना के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम पोटिया चौक के पास की है। एसडीएम हितेश पिस्दा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सिलसिले में सरकारी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब एसडीएम ने आपत्ति जताई, तो कार सवार युवक—राकेश यादव, विपिन चावड़ा दुर्ग और मनोज यादव कसारीडीह कार से उतरकर एसडीएम से विवाद करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और आरोपियों ने एसडीएम से गाली-गलौज व धक्कामुक्की शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक शराब के नशे में थे और खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे।

एसडीएम ने तत्काल पद्मनाभपुर थाने को सूचना दी।

एसडीएम ने तत्काल पद्मनाभपुर थाने को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले, लेकिन बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *