धमतरी, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के मेगा फूड पार्क बगौद का अवलोकन किया,कलेक्टर श्री मिश्रा ने फुड पार्क के नेटक्योर बायोटेक के उत्पादन, नेटक्योर बायोटेक होम्योपाथी दवा निर्माण की इकाई को भी बारीकि से देखा। होम्योपैथी दवा निर्माण इकाई में काम कर रही युवतियों से बातचीत की,व पढ़ाई-लिखाई और कामकाज की जानकारी ली,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव,एसडीएम कुरूद नभसिंह कोसले, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष नेताम आदि साथ थे।

कलेक्टर ने कहा कि लो वोल्टेज और पानी की समस्या पर जल्द ही विद्युत सबस्टेशन और पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी,एसडीएम कुरूद को तात्कालिक तौर पर नलकूप खनन कराने के निर्देश दिए,फुड पार्क में वर्ष 2021 से उत्पादन शुरू हुआ है। फुडपार्क संस्था के संचालक ने बताया कि फुड पार्क में 7 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया है,वर्तमान में लगभग 40 लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

मेगा फूड पार्क में अब तक 13 इकाईयां स्थापित हो चुकी है। जो फ्लोर मिलिंग, आयुर्वेदिक दवा निर्माण, फोर्टीफाईड राईस, दाल मिल, राईस ब्रान ऑयल आदि खाद्य पदार्थों का निर्माण कर रही है। जिसमें 236 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है और जल्द ही 10 नये उद्योग प्रक्रियाधीन है।
