अटल आवास कुरूद में नशीली टैबलेट बेचते हुए दो युवक की गिरफ्तारी

धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल

धमतरी।थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास, कुरूद के पास दो युवक टीवीएस जुपिटर क्रमांक CG 05 AB 3902 में नशीली टैबलेट रखकर अवैध बिक्री कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद पुलिस टीम एवं औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को रोककर नाम-पता पूछने पर अपना नाम हिमांशु गौतम,उम्र 19 वर्ष, निवासी जे.डी. कॉलोनी, कुरूद,और दूसरा हसीमुद्दीन,उम्र 24 वर्ष, निवासी कारगिल चौक, कुरूद के निवासी हैं।दोनों आरोपियों की गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उनके पास से Nitrazepam Tablets IP कुल 40 नग टैबलेट, बिक्री की रकम, नगद राशि एवं मोबाइल फोन सहित एक टीवीएस जुपिटर वाहन बरामद किया गया।औषधि निरीक्षक द्वारा जब्त दवाइयों का भौतिक सत्यापन कराया गया। यह दवाई बिना डॉक्टर की पर्ची पर किसी भी व्यक्ति को बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित है। आरोपियों के पास नशीली औषधि रखने और बेचने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।दोनों आरोपियों को धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *