धमतरी,“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रुद्री से गंगरेल मार्ग तक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, रेडक्रॉस के बच्चों, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी मां के नाम पर विभिन्न फूल प्रजातियों के पौधे लगाए नगर निगम महापौर रामू रोहरा, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नेहरू निषाद, कलेक्टर श्री मिश्रा एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने विभिन्न फूल प्रजातियों के चम्पा आदि का पौधा रोपित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर देशभर में लाखों लोग अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण कर रहे हैं,कहा कि पौधे लगाकर भूलना नहीं है, बल्कि पेड़ बनने तक संभालना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, बच्चों से नगर की स्वच्छता में भागीदारी निभाने की अपील की,कलेक्टर ने कहा कि गंगरेल धमतरी की पहचान है और इस क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए रुद्री से गंगरेल मार्ग को “फ्लावर रूट” के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है, विभिन्न स्थलों पर भी पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा,कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए,अधिकारियों ने बताया कि 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, सरपंच गंगरेल शीला सविता, डीएफओ कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम पियूष तिवारी, जनपद सीईओ दीपक ठाकुर, चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी प्राप्ति वाशानी, सीएमएचओ सचिव डॉ. यू. एल. कौशिक, जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी, शिक्षकगण एवं स्कूली-महाविद्यालयीन छात्र- छात्राएं तथा अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।
