

धमतरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।आज निगम की स्वच्छता टीम ने रत्नाबांधा चौक से हाउसिंग बोर्ड मोड़ तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने गंदगी फैलाए जाने तथा निर्धारित स्थान पर कचरा न डाले जाने वाले ऐसे 19 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की और 5700 रुपए का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को भविष्य में गंदगी न फैलाने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। यदि व्यापारी एवं नागरिक निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

