रामलला दर्शन के लिए रवाना हुए जिले के दर्शनार्थी

जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

धमतरी,शासन की महत्वपूर्ण योजना रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के नगरी, कुरूद और धमतरी विकासखंड से श्रद्धालुओं का एक दल आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ,जिला मुख्यालय में महापौर रामू रोहरा, कुरूद में जनप्रतिनिधी भानू चंद्राकर और नगरी में प्रकाश बैस ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के दल को रवाना किया,इस अवसर पर महापौर रोहरा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना प्रदेशवासियों को अध्यात्मिक सशक्तिकरण और रामभक्ति से जोड़ने का एक ऐतिहासिक प्रयास है, जो मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि और जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है।

रामलला के दर्शन हेतु जाते हुए भक्तों ने रामनाम के जयकारे लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजना के तहत् हम सभी प्रदेशावासियों को भांचा राम के जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है,इसके लिए मुख्यमंत्री साय को ह्दय से धन्यवाद देते है, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा राम लला दर्शन योजना के माध्यम से राज्य के हजारों श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा कराने की पहल की गई है,योजना का उद्देश्य नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *