
धमतरी,बेलरगांव स्थित यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,थाना सिहावा के पुलिसकर्मियों एवं बिरनासिल्ली स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों को राखी बांधी गई,
थाना प्रभारी एल. एस. ठाकुर स्वयं उपस्थित रहे,बच्चों से स्नेहपूर्वक राखी बंधवाई और थाना परिसर का भ्रमण भी कराया, और बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली,जिम्मेदारियों तथा सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई,बच्चों में न सिर्फ सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना जगी, बल्कि वे जागरूक भी हुए।
छात्र-छात्राओं ने बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप का भी दौरा किया,वहां जवानों ने पूरे उत्साह के साथ बच्चों से राखी बंधवाई,घर-परिवार से दूर रहकर देश सेवा कर रहे जवानों के लिए यह क्षण अत्यंत भावुक और विशेष रहा,बच्चों को अपनी छोटी बहनों के रूप में अपनाते हुए, प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और धन्यवाद ज्ञापित किया,स्कूल के संचालक अमित चोपड़ा एवं दिव्यांश चोपड़ा तथा गोपाल साहू भी उपस्थित रहे,बच्चों एवं समस्त स्कूल स्टाफ को इस भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी,चोपड़ा ने कहा कि,ऐसे आयोजनों से बच्चों में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना का विकास होता है,विद्यालय परिवार द्वारा इस अनूठे प्रयास के लिए समस्त अभिभावकों व समुदाय से सराहना प्राप्त हो रही है।
