विश्व आदिवासी दिवस समारोह एवं ध्वज अनावरण का भव्य आयोजन संपन्न

धमतरी,कृषि उपज मंडी भखारा में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और अस्मिता को समर्पित गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में सेवा अर्पण के साथ हुई, पश्चात परंपरागत श्रद्धा के साथ “जजा-जवारा यात्रा” निकाली गई,समारोह का प्रमुख आकर्षण “धरती आवा विरस मुंडा” तिरंगा ध्वज का अनावरण रहा, जो समाज की अस्मिता, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है, ध्वज अनावरण के बाद आदिवासी रीति से देव स्थापना की गई और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, गोंडी, मुरिया, हल्बा, बैगा समुदायों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आदिवासी धर्म की मांग पर एकजुटता दिखाई और कहा कि यह मांग अब सिर्फ पहचान की नहीं, बल्कि अस्तित्व की है,“धरती आवा विरस मुंडा” विचारधारा के तहत समाज के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने अपनी परंपरा और संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

अतिथि के रूप में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम उपस्थित रहीं,अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि “विश्व आदिवासी दिवस हमारी सांस्कृतिक चेतना और गौरव का पर्व है,यह दिवस न केवल हमारी परंपरा को सहेजने का, बल्कि अपने अधिकारों और पहचान को मजबूत करने का भी अवसर है,आदिवासी धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हुए समाज को शिक्षा, संगठन और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,बड़ी संख्या में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए,सांस्कृतिक झांकियाँ, पारंपरिक गीत-संगीत, सामूहिक रैली और स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी ने आयोजन को जीवंत बना दिया।

समापन पर समिति ने समाजजनों से अपील की कि हर वर्ष यह दिवस सामूहिक रूप से परंपरा और अस्मिता के प्रतीक के रूप में मनाएं, और अपने घरों में दीप जलाकर “धरती आवा विरस मुंडा” के विचार को सम्मान देंकार्यक्रम में अतिथियों के रूप में ,अंबिका मरकाम जीवन लाल मरई (अध्यक्ष – सर्व आदिवासी समाज, जिला धमतरी), ओंकार साहू (विधायक धमतरी) अरविंद नेताम (अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ) माधव सिंह ठाकुर विश्राम दाउ, रामनारायण नागरची रेन लाल देव राजेश कौशल, महेश रावटे टीकम, कटारिया चंद्रकलानेताम, ईश्वरी नेताम,अनीता उदय ,कमल नारायण ध्रुव, सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *