वक्फ बोर्ड की टीम ने किया अंजुमन कार्यालय का निरीक्षण

धमतरी। अंजुमन इस्लामियां कमेटी के कार्यालय का स्थानांतरण हाल ही में जामा मस्जिद परिसर से जैनब पैलेस िस्थत आला हजरत मंजिल में किया गया है,शनिवार को वक्फ बोर्ड की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, टीम ने कार्यालय के साथ ही निर्माणाधीन कांफ्रेस हाल का भी निरीक्षण किया,अंजुमन इस्लामियां कमेटी के मुतवल्ली शेख राजु मोबीन ने संस्था के द्वारा समाजिक कार्यो से टीम को अवगत कराया तथा संस्था के संबंध में आवश््यक जानकारी प्रदान की,निरीक्षण के बाद कमेटी के कार्यो पर संतुष्टि जताई तथा सेवा कार्यो को लेकर कमेटी की सराहना की साथ ही विश्वास दिलाया कि समाजिक सेवा के कार्यो में छग राज्य वक्फ बोर्ड का पूरा सहयोग अंजुमन इस्लामियां कमेटी व यतीम खाना कमेटी को मिलेगा, टीम ने संस्था से समाजिक विकास के कार्यो में और तेजी लाने की अपेक्षा की।

टीम ने अंजुमन संस्था की दुकानों के किरायेदारों के संबंध में भी जानकारी ली,टीम में राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य हाजी इमरान मेमन, मो. फिरोज, मो. रियाज तथा वक्फ बोर्ड के अधिकारी जावेद अख्तर, मो. इकबाल, अब्दुल रहीम शामिल थे,निरीक्षण के दौरान सदर शेख मोबिन समेत नवाब अली, सैय्य आसिफ अली, इकबाल बुरहान, इकबाल खोखर, असलम कुछावा, इमरान मेमन, निसार खान, हाजी मो. अख्तर गोड़, अब्दुल हकीम, मो. असलम रिजवी, हाजी बशीर अहमद, हाजी सुन्हानी, आदिल कुछावा, हाजी अमीन कुरैशी, मो. नाैसाद खान, जमील अहमद, रमीज रजा, अंजुमन सैक्रेटरी सैय्यद अफजल अली रिजवी, अवर सेकेटरी मो. हनीफ कुरैशी, यतीम खाना कमेटी सेक्रेटरी अजमल खान भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *