
धमतरी,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रक्षाबंधन पर्व के अवसर विकास खण्ड मगरलोड के ग्राम पंचायत मुड़केरा पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याओं ने योजना के अपूर्ण आवास हितग्राहियों को राखी बांधकर आवास पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित एवं संकल्पित किया,हितग्राही भाइयों ने भी अपने आवासों को समय सीमा मे पूर्ण करने का वचन दिया, जिससे योजना के क्रियान्वयन में सामुदायिक सहभागिता और प्रतिबद्धता देखने को मिली।

जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा आवास निर्माण में तेजी लाने जिला एंव जनपद टीम द्वारा निरंतर निरीक्षण व हितग्राहियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कर एवं निर्माण कार्य की प्रगति हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है,ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधिगण सरपंच, पंच, ग्राम पटेल, रोजगार सहायक, आवास मित्र , आवास हितग्राही तथा स्थानीय ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
