
धमतरी, मुख्य अतिथि के रूप में कुलेश्वर गजेंद्र ने कहा भाई-बहन का अटूट प्यार रक्षाबंधन का उपहार है सबको रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाइयां,सभा अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गंजीर ने राजा बलि और भगवान विष्णु के वामन अवतार कथा प्रसंग पर चर्चा करते हुए रक्षाबंधन की बधाइयां दी व बच्चों को चॉकलेट वितरण कर मुंह मीठा कराया,विशिष्ट अतिथि मधु ढीमर ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधान पाठक भारत लाल साहू ने राजा बलि एवं भगवान विष्णु के वामन अवतार कथा, भगवान श्री कृष्ण द्वारा शिशुपाल वध के समय माता द्रौपदी द्वारा श्री कृष्ण के कलाई में अपनी साड़ी का अंश चीर कर बढ़ने की कथा, एवं राजा इंद्र व वृत्तासुर की पौराणिक कथाओं की जानकारी देते हुए रक्षाबंधन के संदर्भ पर प्रकाश डाला, मैडम झामीन साहू ने शानदार मंच संचालन किया,मैडम टामेश्वरी कंवर ने धन्यवाद ज्ञापन कियापूर्व स्व निर्मित राखी बनाओ प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग से निधि यादव प्रथम धारणा देवांगन एवं भावना ध्रुव द्वितीय तथा रितिका सिन्हा एवं निशा निर्मलकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,प्राथमिक विभाग में कुमुद साहू प्रथम गुनगुन साहू द्वितीय एवं सांची देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त की, पूर्व प्राथमिक विभाग से आराध्या प्रथम यामिनी द्वितीय एवं हिवन्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
भाषण कविता प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग से हेमंत गजेंद्र प्रथम है निधि यादव द्वितीय भावना ध्रुव एवं रितिका सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक विभाग में कुमुद साहू प्रथम चित्राणी साहू द्वितीय हसीना सिन्हा तृतीय रही,पूर्व प्राथमिक से यश कुमार प्रथम दीक्षा निषाद द्वितीय खुशमिता साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम में पालक गण एवं ग्रामीण जन भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
