
धमतरी,जिले में नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन 31 अगस्त तक किया जायेगा,उप संचालक समाज कल्याण ने कहा कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों एवं दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति धमतरी (दिव्यांग) के सदस्यों को नशामुक्ति के संबंध में शपथ दिलाई गई, साथ ही नशामुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाये गए प्रचार रथ कों उप संचालक समाज कल्याण मनीषा पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण से घनश्याम साहू, बसंत बिश्नोई, संतोषी बिश्नोई, सुलेखा अली एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति ने फौजी भाइयों के लिए राखी बांधने का विशेष कार्यक्रम धनोरा जिला बालोद स्थित 14 वीं वाहिनी बटालियन में आयोजित किया गया है,उपस्थित अतिथियों ने बताया कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु दिव्यांग आश्रम संचालित किया जा रहा है,आश्रम के माध्यम से सभी दिव्यांग भाई-बहनों को प्रशिक्षण और लाभ प्रदान किया जाएगा,समिति के संस्थापक बसंत कुमार बिश्नोई ने कहा कि संगठन आने वाले दिनों में दिव्यांग के हित में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगा,यह न केवल रक्षाबंधन के पर्व को सैनिकों के साथ जोड़ता है, बल्कि समाज में नशा मुक्ति और दिव्यांग सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी बढ़ावा देता है।
