धमतरी।ग्रामीण ब्लाक के प्रभारी बनाकर पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई नीलम चंद्राकर द्वारा धमतरी विधायक ओंकार साहु के नेतृत्व में सभी जोन और सेक्टर की बैठक आहुत की गई, पहले चरण में छाती जोन की बैठक देवपुर में बोडरा जोन की बैठक बोडरा में आमदी जोन की बैठक मुजगहन में किया गया, दुसरे चरण में डुबान क्षेत्र में किया गया,तिसरे चरण में कुर्रा जोन डाही जोन देमार जोन की बैठक आहुत किया गया जिसमें सभी सेक्टर और जोन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहु, गुरूमुख सिंह होरा ,जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहु, की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जोन अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी का चयन किया गया।

नीलम चंद्राकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का मजबूत स्तंभ होते है कार्यकर्ताओ को कुछ नहीं मात्र सम्मान चाहता है,हम सभी की जिम्मेदारी होती है कि जिसके बदौलत हम जनता के बीच जाते हैं तो हमसब का फर्ज बनता है की हर जगह बराबर सम्मान देकर सभी को एकता से लेकर चालें ताकि बहुत मजबुती के पार्टी का झंडा लेकर मैदान में अन्याय के खिलाफ लड़ सके हमारी पार्टी बलिदानों की पार्टी है जो देश के लिए बहुत से नेता शहिद हुए हम सभी को इस पर गर्व महसूस होता है की हम कांग्रेस के सिपाही है।
