धमतरी,नगरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली में छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया गया,विभिन्न क्रियाकलापों के कार्यान्वयन के लिए शाला नायक उप शालानायक,क्रीड़ा सचिव,अनुशासन सचिव,बागवानी सचिव,सांस्कृतिक सचिव आदि पदों पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अवगत कराने के लिए नामांकन भरना, नामांकन वापसी,प्रचार प्रसार,आचार संहिता आदि चुनावी प्रक्रिया तथा मतपत्र के माध्यम से छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराया गया।
चुनाव आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाना और विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना।चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतगणना पूर्ण कर,चुनाव परिणाम घोषित किया गया तत्पश्चात संस्था के प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार सोम के द्वारा विजयी पदाधिकारियों को सत्यनिष्ठा ईमानदारी व विद्यालय के नियमों के अनुकूल कार्यवाही की शपथ दिलाया गया ।
शाला के चयनीत प्रतिनिधि,

शालानायक – नवीन कुमार सिन्हा
उपशालानायक – ईश्वर परते
क्रीड़ा सचिव – दीपेश नेताम
सांस्कृतिक सचिव – ढालेश्वरी विभार
स्वास्थ्य सचिव – तामेश्वरी मरकाम
अनुशासन सचिव – करिश्मा यादव
बागवानी सचिव- नवीन मरकाम
साहित्यिक सचिव – पंकज कुमार
स्वच्छता सचिव – कु. पायल
विज्ञान सचिव – करिश्मा मंडावी
स्काउट गाइड प्रभारी – अनिल कुमार
रेडक्रॉस प्रभारी – निखिल कुमार
इको क्लब प्रभारी- शिवम् मरकाम
कक्षा नायक व उप कक्षा नायक
*12वी कला कक्षा नायक – जागेश्वरी यादव,उपकक्षा नायक – त्र्यंबक मरकाम
*12वीं कॉमर्स कक्षा नायक – सोमेश्वर मरकाम, उपकक्षा नायक – विनीता केवर्ट
*12वीं विज्ञान – अक्षय कुमार उपकक्षा नायक – कुमकुम
*11वीं कला कक्षानायक – रोशनी
उप कक्षा नायक – देवेश कैवर्ट
*11वीं कॉमर्स कक्षा नायक – पायल नेताम ,उपकक्षा नायक – विवेक मरकाम
*11वीं विज्ञान कक्षा नायक – खिलेश्वरी, उपकक्षा नायक – योगेश्वर सोरी
*कक्षा 10वीं कक्षानायक – करुणा ,उपकक्षानायक – पुरण कुमार
कक्षा 9वीं A कक्षानायक – दुष्यंत कुमार,उपकक्षा नायक – देविका
कक्षा 9वीं B कक्षानायक – सचिन ,उपकक्षा नायक – खुशी ।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
