धमतरी, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक मनीषा पाण्डेय , सीएमएचओ यू.एल.कौशिक के संयोजन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला टीम के साथ मिलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी विकासखंड नगरी में नशा जागरूकता अभियान चलाया,वाइस चेयरपर्सन शिवा प्रधान आजीवन सदस्य एल.के . साहू,ऋतु प्रधान ,नशा मुक्ति केन्द्र गोकुलपुर के प्रबंधक सामाजिक कार्यकर्ता,एजुकेटर संतोष नंदेश्वर,सभी कर्मचारियों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया।
नशे से घर परिवार राष्ट्र युवा कैसे बर्बाद होता है समाज कैसे पतन के गर्त में समा जाता है इस विषय पर विद्यार्थियों को नशा से बचने के हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया,समाज में नशा के बढ़ते प्रवित्तियों दूर करने हेतु विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया ताकि नशा की प्रवृत्ति समाज में जड़ से ख़त्म हो जाय।

एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए समाज में पर्यावरण और प्रकृति को खुशहाल बनाने हेतु,एक पेड़ मां के नाम लगाने और देखभाल के लिए प्रेरित किया ,इस अवसर पर नशा मुक्त भारत, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया,आयोजन में ज़िला रेडक्रॉस चेयर पर्सन प्राप्ति वासानी, डिप्टी कलेक्टर बी इक्का, जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी,कोषाध्यक्ष अवधराम साहू सहित रेडक्रॉस जिला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
