
धमतरी। सड़कों पर आवारा मवेशियों से हो रही समस्याओं को रोकने हेतु कार्रवाई की जा रही है।निगम की गौ पकड़ो टीम ने गुप्ता हॉस्पिटल गली और विवेकानंद गली नंबर 3 में अभियान चलाकर 11 आवारा मवेशियों को पकड़ा कर सुरक्षित तरीके से अर्जुनी कांजी हाउस भेजा गया।मवेशियों के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।मवेशियों के कारण गंदगी फैलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।निगम ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें, बल्कि गोठान अथवा निर्धारित स्थान पर ही रखें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पशुपालकों पर जुर्माना और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

