
धमतरी। पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गए 3 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित अन्य सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुपेला के व्यक्ति अपने घर में गांजा बिक्री के लिए संग्रहित किए हुए है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान आरोपी मिश्रीलाल साहू उम्र 25 वर्ष ,ग्राम सुपेला निवासी के घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु रखा हुआ पाया गया।
आरोपी को धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

