
कांकेर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज सुबह 9 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से प्रस्थान कर भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम कोरर पहुंचकर लाईब्रेरी का शुभारंभ करेंगे।पश्चात दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम हाटकोंदल के हायर सेकेण्डरी स्कूल हाटकोंदल, उच्च स्तरीय पुल जाड़ेखुर्से तथा 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री कांकेर विश्राम गृह पहुंचेंगे तथा दोपहर 2:30 बजे कांकेर के घड़ी चौक में नालंदा परिसर का भूमिपूजन करेंगे।कार्यक्रम उपरांत वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

