
मादक पदार्थ,अवैध शराब एवं चाकूबाजी पर रोक लगाने एवं अनुशासन,टीम वर्क,साइबर फ्रॉड,गौ-तस्करी पर विशेष बल देने के निर्देश देय गए।
धमतरी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के तरीके और हाल ही में सामने आई चाकूबाजी की घटनाओं अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर ठोस दिशा-निर्देश दिए गए।अधिकारियों को पर्यवेक्षण के कार्य में तेजी एवं एप्लीकेशन ऑफ माइंड का इस्तेमाल करते हुए पुलिसिंग के कार्य में नए आयाम स्थापित करने के निर्देश दिये गए।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्ष,पारदर्शी और तत्पर पुलिसिंग सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना जगाना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

