जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी,कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु बैठक की गई,कलेक्टर ने नशीली दवाओं की तस्करी और इसके बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,अपर कलेक्टर रीता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में नशा तस्करी की रोकथाम, इससे जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा,कलेक्टर ने कहा कि नशीली दवाओं की अवैध गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए, बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर चुनौती हैं, सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए और आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक परिहार ने जानकारी दी कि जिले के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय कर तस्करों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जाएगा,आम नागरिकों की भागीदारी से नशा विरोधी अभियान को जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। विशेषकर विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *