रविशंकर सागर बांध में जलभराव 90 प्रतिशत, बाढ़ की संभावना

धमतरी। रविशंकर सागर बांध (गंगरेल) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।जो अधिकतम स्तर से मात्र 0.85 मीटर कम है। वर्तमान स्थिति 90 प्रतिशत जलभराव तक पहुँच चुकी है।कैचमेंट क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते बांध में प्रतिदिन औसतन 14 हजार क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की जा रही है,जिससे जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है।कुछ दिनों में बांध शत-प्रतिशत भराव की स्थिति में पहुँच सकता है। ऐसी स्थिति में डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में अचानक जलप्रवाह बढ़ने और बाढ़ की आशंका है।

कलेक्टर ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। नदी किनारे बसे गांवों/कस्बों के निवासियों एवं पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र खाली कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।डाउनस्ट्रीम जलप्रवाह पड़ोसी जिलों रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले से होकर गुजरता है। अतः संबंधित जिलों के कलेक्टरों को भी तत्काल सूचना भेजी गई है, ताकि वहाँ की प्रशासनिक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा सकें।आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है।संभावित बाढ़ की सूचना नागरिकों तक पहुँचाने के लिए , मोबाइल,समाचार पत्र, टीवी एवं रेडियो के माध्यम से जनचेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। गेट खोलने की स्थिति में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन हानि से बचा जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *