
धमतरी। जैन समाज के प्रयुषण पर्व के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए विशेष पहल की गई,शासन के निर्देशन में निगम अमले ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा और स्थित चिकन एवं मटन की दुकानों को बंद कराया और
दुकानदारों से सहयोग की अपील की,दुकानदारों ने भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
निगम अधिकारियों ने कहा कार्यवाही का उद्देश्य किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न करना नहीं है,बल्कि धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना है,निगम ने कहा धमतरी शहर विविधता में एकता का उदाहरण है,विभिन्न धर्म और समाज के लोग यहां एक-दूसरे के पर्व और परंपराओं का आदर करते हैं,इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए निगम समय-समय पर ऐसे कदम उठाता है जिससे सामाजिक समरसता और शांति का वातावरण कायम रहे।

