धमतरी, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 35 दिनों का ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा,आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष की बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं से आगामी 25 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित हैं,निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए 35 सीट आरक्षित हैं और प्रशिक्षण के दौरान फेशियल, थ्रेडिंग, आईब्रो, मैनीक्योर, पेडीक्योर, डिटेनिंग, थर्मो हब फेशियल, पार्टी मेकअप, दुल्हन मेकअप आदि उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
इच्छुक महिलाएं बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और 4 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आवेदन कर सकतीं हैं,अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 94082-27557, 88394-68509 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

