
धमतरी।रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शासकिय आदिवासी आश्रम शाला एवं प्री मेट्रिक छात्रावास के आवासिय छात्रों ने अपने छात्रावास के कर्मचारियों के साथ छात्रावास सहीत दुगली के आराध्य देवी अंगारमोती प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाकर पौधारोपण किया।

छ.ग.राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाए जा रहे है आयोजन में हर वर्ग,हर समुदाय विशेष की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है,स्कूली छात्राओं ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का एक अच्छे संदेश दिये,इस अभियान में शासकिय आदिवासी आश्रम परिसर के अधिक्षक लीलाशंकर साहू,छात्रावास कर्मचारी बद्रीनारायण पटेल,उमेश कुमार नागवंशी,राजेश नेताम,छात्र प्रतिनिधि परमेश्वर नेताम,जलशाय कमार,पूरन लाल मरकाम,नवीन कुमार मंडावी के साथ अवासीय छात्रों का अभियान में अहम योगदान रहा।

