
महापौर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
धमतरी, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया,सुबह 7.30 बजे से स्थानीय गांधी चौक से गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकिज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन होते हुए गांधी चौक में समाप्त हुई,महापौर रामू रोहरा ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया,जिले के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

महापौर ने स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है,हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले हैं,शहीदों के बलिदान की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है,देश मे हम सभी को देश की शान तिरंगा फहराने का अधिकार है,इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाना है, स्वतंत्रता दौड़ में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व सभी ने नशामुक्ति के लिए शपथ भी लिए।

