समाज की सेवा ,सुरक्षा, सम्मान और नागरिकों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है

दीपक सिंह ठाकुर हिन्दू जागरण मंच धमतरी

धमतरी, जिले की अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि से आम जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे है , वर्तमान में दिन दहाड़े गोली बारी है,मर्डर, लूटपाट,चाकू बाजी,ताश,जुआ,गांवों में अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण गौवंश तस्करी,नाबालिक लड़की पता न लगना, लवजिहाद,मतांतरण, सनातन देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षति,मंदिरों में चोरी की घटना जिले में सामान्य बात हो गई है संध्याकालीन घर से लोग बाहर निकलने भयभीत हो रहे है,स्पष्ट है जिले की पुलिस प्रशासन की प्रशासनिक व्यवस्था, कितना लचर सा हो गई है कोई कार्यवाही नहीं होने,अपराधी पकड़ से बाहर,अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास खत्म होते जा रहा है,समाज के लोग हिन्दू संगठन की ओर रुख करने लगे है आछोटा के ग्रामीणजन की समस्या और जिले की असमाजिक गतिविधियों ध्यान आकृष्ट कराने हिन्दू जागरण को ज्ञापन सौंपकर समाज को न्याय और, सुरक्षा,जिले को अपराध से भयमुक्त बनाने,असमाजिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने कि मांग की जिस पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक, सहकार्यकारणी ने कहा हिन्दू जागरण मंच जिले की प्रत्येक गतिविधि पर सूक्ष्म से सूक्ष्म नजर बनाकर रखी हुई है,सभी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है,सदैव समाज हित और जागरण के लिए कार्य करते रहेंगे,जिले में पुलिस प्रशासन, अपराध,असमाजिक,अवैध, गतिविधियों पर,रोक नहीं लगाती तो हिन्दू जागरण मंच बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

जिले की समस्या और समाज की सुरक्षा को लेकर हिन्दू जागरण के प्रांत युवा प्रमुख प्रवीण साहू,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी, महिला सहसंयोजक रीटा बंजारे,आयाम मधु महाजन जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचारआयाम तुषार साहू, ,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,जिला सूचना आयाम अमरदीप महाजन ,संपर्क आयाम अनिमेष राजपूत,समाजिक संपर्क आयाम आशीष शर्मा, विधि आयाम तरुण सोनकर,सुनील सोलंकी खंड नेतृत्वकर्ता , नगरी संयोजक करण सेन, शिवांश साहू, मगरलोड संयोजक पुरुषोत्तम पटेल जागेश्वर साहू ,डोमेश्वर निषाद,यशवंत साहू,डोमन पटेल, कुरूद संयोजक दिवाकर कोसरिया ,संस्कार साहु ,गुलशन गर्ग,भीष्म साहू, सोमप्रकाश साहू,जितेश निर्मलकर, मोहित साहू, गजेन्द्र साहू,घनश्याम सिन्हा,धमतरी खंड संयोजक सनत साहू,सुशील साहू, कमलनारायण साहू,राजेंद्र चंद्राकर, उमाशंकर साहू,गज्जू यादव,आकाश यादव नगर संयोजक,कैलाश बख्तानी ,अमित सोना,प्रेम राव महिला सहसंयोजक पुष्पा ठाकुर ,आयाम ऊषा महाजन ,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्रबंजारे,सोम त्रिपाठी,,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाडा,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान पुषांक साहू, सूरज मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रेम राव, सनत साहू, साकेत यादव, पुल्कित साहू, सोम त्रिपाठी, दुर्गेश नेताम, ऋतिक जगत, आयुष पात्रे, जादू, कृष भारती, अर्पित राजपूत दिग्विजय सिंह ठाकुर, भोजराज यादव, भावेश धीवर, प्रवीण जैन, टेमचंद साहू, महेश्वर पटेल, एकनाथ साहू, अनिमेष राजपूत, देवराज, मनीष टंडन,करण यादव , जतिंद्रदेवांगन,,पवनयादव,शुभम यादव,पोखराज, संजय साहू, योगेश माला,,सारांश ठाकुर,दिग्विजय ठाकुर,कुणालध्रुव, प्रकाश यादव ,संजय साहू, दानेश्वर साहू,संजय साहू, ने हिन्दू समाज की उत्थान और जागरण के लिए कमर कस ली है क्योंकि हिन्दू जागरण मंच के हजारों कार्यकर्ता जिले के गांव _ गांव में है ,जो समाज की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे है लोगों को सक्षम बना रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *