कलेक्टर ने की हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

धमतरी, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों कामकाज की बारी-बारी से समीक्षा की, और कहा कि जिले में खेती-किसानी का काम अब पूरे जोर पर है, ऐसे में किसानों को खाद-बीज की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो अधिकारी इस बात का ध्यान रखें,अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद-बीज की दुकानों निरीक्षण कर खाद की कालाबाजारी, अमानक खाद बीज का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करें,जिले में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा की,राष्ट्रीय पर्व पूरी गरिमामयी ढंग से मनाया जाना है, इसके लिए सभी अधिकारियों को पूर्व में जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, वे इन कामों को समय पूर्व सुनिश्चित करें, कलेक्टर ने कहा कि देश के प्रति सम्मान प्रकट करने और स्वच्छता अभियान को घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान सभी विकासखंडों में संचालित हो और प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जाये, हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों को वेबसाईट में वालेंटियर का पंजीयन और फोटोग्राफ्स-वीडियो समय पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने को कहा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रीता यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है,इस दौरान जिले में अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम, गतिविधियों की विभागवार जानकारी ली,संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई,कार्यपालन अभियंता (विद्युत) से योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि निजी हाउसिंग सोसायटियों से संपर्क कर योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएं,यह योजना छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बनकर उभर रही है,राज्य सरकार की अतिरिक्त सहायता से उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का लाभ मिल रहा है, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब अधिक सुलभ और फायदेंमंद हो गया,जिले में ऑयल पॉम, औषधि पौधों, मिलेट्स, नारियल की खेती के लिए सभी विकासखंडों के बड़े किसानों को चिन्हांकित कर प्रोत्साहित करने के लिए कहा,ब्लॉकवार कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी तहसील स्तर पर लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने कहा,कलेक्टर ने बताया कि धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को शासन की ओर से 11 हजार रूपये दिए जाएंगे,सभी किसानों की जानकारी उपलब्ध कराने कहा, जो धान के बदले दलहन-तिलहन या अन्य नगदी फसल लेते हैं,किसानों के फसल का रकबा भी उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *