
कांकेर, जिले के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र 2025-26 एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं वर्ष 2025-27 द्वि वर्षीय व्यवसायों में प्रवेश के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in के ऑनलाईन एप्लिकेशन 2025 पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश के लिए व्यवसाय का चयन कर सकते हैं,महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 12से 16 अगस्त तक निर्धारित की गई है,आवेदकों के पंजीयन के लिये वेबसाइट पर यूजर मैन्युअल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

