धमतरी। 1 अगस्त 2025 को सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ की जिला धमतरी कार्यकारिणी एवं निदेशक गण उच्च सदन की एक विशेष बैठक “महासभा” जिला में आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य को छुआछूत एवं जातिवाद की दुर्भावनाओं से मुक्त करने हेतु सर्व समाज की साझा प्रस्तावना पर गंभीर विचार एवं निर्णय करना था।
बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजीव “वशिष्ठ” ने की, जबकि मंच पर उप-सभापति दिलीप पटेल एवं पद्मिनी चंद्राकर संयोजक उपस्थित रहे,जिले के विभिन्न समाजों के माननीय अध्यक्षगण एवं प्रतिनिधिगण विशेष रूप से आमंत्रित थे, जिनमें प्रमुख रूप से जीवराखन मरई (सर्व आदिवासी समाज), विजय सोनवानी (अध्यक्ष, सतनामी समाज),अवनेंद्र साहू (जिला अध्यक्ष, साहू समाज) तथा चंदू जसवानी (अध्यक्ष, सिंधी समाज) शामिल रहे बैठक में सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले में अब से सामाजिक विषयों पर ऊँच-नीच की भावना का पूर्णतः परित्याग किया जाएगा और समाज को छुआछूत की कुप्रथा से मुक्त किया जाएगा,कोई भी समाज छुआछूत की मान्यता नहीं रखेगा तथा सभी समाज मिलकर एक ऐसे सार्वभौमिक सामाजिक ढाँचे का निर्माण करेंगे जहाँ जातिवाद समाप्त होकर राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव पारित किया गया कि राजनीतिक लोकतंत्र के समानांतर सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना अनिवार्य है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजनीति के नाम पर समाज का विभाजन न हो, बैठक का सफल संयोजन सभासद हरजिंदर छावड़ा एवं सचिव-संगठन मंत्री चंद्रकला पटेल द्वारा किया गया,धमतरी जिले के विभिन्न समाजों के अध्यक्षगण मुक्ता, रंजना, चंद्रभान,मेश्राम,राजेंदर सिंह,चंद्रभागा साहू, खुशबू देवांगन, विजय सोनवानी,जगदीश देवांगन,सुदर्शन गुप्ता,दीपक लौटे,अशोक कावरे, महेंद्र गायकवाड़,अशोक वधवानी,महेश,संतोष तेजवानी, चन्द्रलाल जसवाणी,सुदर्शन गुप्ता,घनश्याम यादव,ईश्वरी पटवा,नन्द किशोर, रामचंद्र वडवाणी,तारा साहू,नर्मदा प्रसाद धीवर ने बैठक में सहभागिता कर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं प्रस्तावना पर हस्ताक्षर कर पूर्ण समर्थन प्रदान किया।

इस अवसर पर नारीशक्ति महासभा की समस्त पदाधिकारीगण – चित्रलेखा निर्मलकर, सकुन चंद्राकर, श्यामा पटेल, ईश्वरी पटवा, चंद्रकला पटेल, मोनिका देवांगन, संजू सिन्हा, रेणुका नादेम, अहिल्या देवांगन, संगीता जगताप, विमला पटेल, मीरा निर्मलकर, सरोज देवांगन, शशि चंद्राकर, रुक्मिणी सोनकर, दुर्गा सोनकर, रेखा पटेल, तथा पुरुष महासभा के पदाधिकारीगण नीलेश राजा,नील पटेल, शैलेश चंद्राकर एवं संजय देवांगन भी पूर्ण उत्साह एवं सहभागिता के साथ उपस्थित रहे ,यह बैठक राज्य में सामाजिक समरसता, जातीय समन्वय और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
