धमतरी। एसपी के निर्देशन में डीएसपी यातायात के नेतृत्व में पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया,अभियान के अंतर्गत रुद्री चौक एवं जनपद तिराहा में धमतरी पुलिस यातायात स्टॉफ द्वारा चेकिंग की गई,बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर कुल 60 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, इनमें से 2 पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जिनके विरुद्ध भी नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार चालान किया गया एवं दोनों पुलिस कर्मियों को आदेश का पालन नही करने पर स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

यह कार्रवाई एसपी द्वारा जारी सख्त आदेशों के परिपालन में की गई, जिससे यह स्पष्ट संदेश जाए कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस का कोई अधिकारी, कर्मचारी ही क्यो ना हो,सभी चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई है, आगामी समय में उल्लंघन की स्थिति में और अधिक कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है,पुलिस ने अपील की है कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें एवं अन्य यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखें।
