धमतरी,जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग,द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सटीक तैयारी हेतु “युवा योजना” अंतर्गत एक अभिनव पहल प्रारंभ की है,कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में 25 जुलाई से SSC, CG व्यापम, रेलवे, पुलिस जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की शुरुआत की गई है। आज कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वयं नत्थू जी जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी में संचालित कोचिंग केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों से संवाद किया,नगर पालिका निगम की आयुक्त प्रिया गोयल एवं एसडीएम पीयूष तिवारी भी उपस्थित रहे
कलेक्टर ने कोचिंग में अध्ययनरत युवाओं से कहा सरकारी या कोई भी नौकरी की तैयारी एक निरंतर साधना है, इसके लिए आत्मानुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन आवश्यक है,कोचिंग कक्षाएं केवल अध्ययन की जगह नहीं, बल्कि आपके सपनों को आकार देने का माध्यम हैं,हम हर स्तर पर आपकी सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं,जिला प्रशासन केवल लिखित परीक्षा की तैयारी तक सीमित नहीं है, बल्कि शारीरिक परीक्षण के लिए भी युवाओं को तैयार करने हेतु विशेष फिजिकल ट्रेनिंग शिविर आयोजित करेगा,समग्र प्रशिक्षण युवाओं को प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा,आयुक्त एवं एसडीएम का प्रशासनिक अनुभव बना मार्गदर्शक आयुक्त ने नगर निगम के स्तर पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया,वहीं एसडीएम ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को परीक्षा रणनीति और समय प्रबंधन के टिप्स दिए।

कोचिंग की रूपरेखा धमतरी में दो पाली में कोचिंग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं:
सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक और शाम 5:00 से 7:00 बजे तक अब तक 242 युवाओं ने पंजीयन कराया है,अन्य विकासखंडों में भी कोचिंग की शुरुआत की गई है,अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण तैयारी प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया जा रहा है: धमतरी:मिथलेश ठाकुर एवं आकाश सिन्हा कुरूद देवेश देवांगन एवं तरुण राय नगरी पटेल सर एवं डायमंड साहू इन प्रशिक्षकों द्वारा गणित और सामान्य अध्ययन विषयों की तैयारी कराई जा रही है,प्रशिक्षण आगामी चार महीनों तक नियमित रूप से जारी रहेगा, यह संयुक्त प्रयास न केवल युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा, बल्कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर करेगा।
