रायपुर की घटना
रायपुर। मेरठ के बाद रायपुर में युवक की हत्या कर शव को सूटकेस में सीमेंट भरकर फेका। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र की घटना।फोरेंसिक टीम व पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। रायपुर के इंद्रप्रस्थ कालोनी इलाके में एक युवक की लाश सूटकेस में बंद मिली है। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने सूटकेस के भीतर सीमेंट डालकर उसे एक पेटी में बंद कर सुनसान इलाके में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

