हंसिया से गला रेत कर पत्नी की हत्या

धमतरी। पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला – आरोपी को नगरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार। 10 जून को नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा में एक हृदयविदारक घटना में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। नगरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को घटना के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार की सुबह करीब 11बजे कोटपारा निवासी मीनाक्षी पटेल की उसके पति धनेश्वर पटेल (उम्र 26 वर्ष, पिता स्व. दशरथ पटेल) द्वारा घरेलू विवाद के दौरान लोहे के हसिया से गला रेत कर हत्या कर दी गई। आरोपी पत्नी के चरित्र पर पहले से ही संदेह करता था, जिसके कारण मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।हत्या के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया था। नगरी पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही अपराध क्रमांक 26/25, धारा 103 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया। शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया विधिवत रूप से पूर्ण की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी

प्रकरण की विवेचना के दौरान गवाहों के कथन एवं घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश आरंभ की। प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को नगरी बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के मेमोरेडम कथन के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का हसिया भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जांच कार्रवाई करती पुलिस

टीम का योगदान

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, उप निरीक्षक इंदल साहू, सउनि. तान सिंह साहू, सउनि. श्रीराम पटेल, प्रआर. जीवन ध्रुव, योगेश साहू, योगेन्द्र साहू, सुशील यादव, एवं मआर. गंगा मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *