35 फीट पर चढ़कर सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने फोड़ी मटकी

धमतरी। झमाझम बारिश के बावजूद धमतरी में श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित दही हांडी महोत्सव का उत्साह देखते ही बन रहा था। सैकड़ों की भीड़ और गगनभेदी जयकारों के बीच गोविंदाओं ने अपना दमखम दिखाया।

रायपुर की सोनझरी टीम ने पहले प्रयास में मुकाम तक पहुंचकर सभी को रोमांचित कर दिया, लेकिन समय की कमी के कारण मटकी नहीं फोड़ सकी। वहीं, दूसरे प्रयास में सांकरा संबलपुर की गोविंदा टोली ने सफलता हासिल कर मटकी फोड़ दी और पहला पुरस्कार अपने नाम कर लिया।भारी बारिश, साउंड सिस्टम और दर्शकों के उत्साह ने पूरे आयोजन को महोत्सव में बदल दिया। श्री राम हिन्दू संगठन के प्रवीण साहू और प्रतीक सोनी ने कहा कि—
“बरसते पानी में भी दही हांडी महोत्सव को आप सभी का भरपूर प्यार और स्नेह मिला। आज फिर सिद्ध हो गया कि धमतरी धर्म की नगरी है।”उन्होंने शहरवासियों, व्यापारिक संगठनों और जिला प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *