अधिकारियों ने किया डुबान क्षेत्र का निरीक्षण,

धमतरी, कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीयूष तिवारी द्वारा डुबान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया,डुबान क्षेत्र स्थित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, आयुर्वेदिक अस्पताल इत्यादि का अवलोकन किया।

ग्राम पंचायत चिखली अंतर्गत माटेगहन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चो के साथ बैठकर बातचीत किया व सरपंच को सभी 3 से 6 वर्षो के बच्चो को आंगनबाड़ी भेजने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

कोड़ेगांव के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चे अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ पाए, प्राचार्य व शिक्षक को विशेष ध्यान देने, अकलाडोंगरी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल व छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया,इस दौरान अतिरिक्त तहसीलदार कुसुम प्रधान व हल्का पटवारी दीपक नेताम साथ मे रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *