हाथी के हमले से युवक की मौत, गांव में दहशत

धमतरी। धमतरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लीलर गांव में एक सिंगल हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यह हाथी किस दल से अलग होकर यहां पहुंचा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवचरण निषाद 35 वर्ष शाम करीब 7 बजे अपने साथी के साथ खेत की ओर कमार बस्ती की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हाथी से आमना-सामना हो गया। हाथी ने देवचरण निषाद पर हमला कर उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का साथी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही धमतरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। धमतरी रेंजर संदीप सोम ने बताया कि हाथी की पहचान और मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
तुरंत सूचना देने की
गौरतलब है कि धमतरी क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हाथी के हमले से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल वन विभाग ने लोगों से जंगल या हाथी के विचरण वाले इलाकों की ओर अनावश्यक न जाने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके। किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *