
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में देशहित के 5 अहम फैसले लिए गए है। केंद्रीय कैबिनेट के 5 बड़े फैसले – ₹52,667 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है। इस फैसले से आम जनता को राहत मिलेगी। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों का विकास तेज करना, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना शामिल है। एलपीजी सब्सिडी में बढ़ोतरी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत अब प्रति सिलेंडर 300 रुपये सब्सिडी दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए ₹12,060 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन मंजूर किया। इससे करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
