
धमतरी। 17 अगस्त 2025 को धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त टीम द्वारा थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम बड़ेगोबरा के जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया गया। धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त कार्यवाही
ग्राम बड़ेगोबरा (थाना मैनपुर) के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप ध्वस्त
16.50 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया।
सर्चिंग के दौरान वर्दीधारी नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस बल का दबाव बढ़ता देख नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग खड़े हुए।
बरामद सामग्री
सर्चिंग के दौरान कैंप से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की गई, जिसमें शामिल हैं—
नगद राशि ₹16,50,000
1 लैपटॉप (DELL), चार्जर व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
मोबाइल फोन 2 नग (सैमसंग), रेडियो (पेनासोनिक)
देशी बीजीएल, सुरका सेल, हैंड ग्रेनेड, इंसास व SLR मैगजीन
जिलेटिन रॉड 15 नग, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 50 नग, टिफिन बम
नक्सली वर्दी, पर्चे व अन्य सामग्री
बरामद वस्तुओं के आधार पर थाना मैनपुर में विधिवत कार्यवाही जारी है।