पुलिस ने धारदार हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धमतरी। मामूली सड़क विवाद ने शहर में एक युवक की जान पर बन आई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नंदी चौक के पास 24 जुलाई की रात तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यशराज राव अपने मित्र के साथ बाइक से सुलभ चौक से घर लौट रहा था। उसी दौरान मयंक यादव उर्फ बब्बन अपने दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए कट मारते हुए आगे निकला। जब यशराज ने उसे धीरे चलाने की सलाह दी, तो आरोपी आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए सीने के पास पसली में धारदार चाकू से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल यशराज को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
आरोपी से चाकू और कपड़े जब्त
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धमतरी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 296 और 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।