सुबह 5 बजे 6 गाड़ियों में पहुंची ईडी टीम, CRPF जवान भी रहे साथ; बघेल बोले- “मैं अदानी पर बोलने वाला था, इसलिए दबाव बनाया जा रहा है”

भिलाई, 17 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुमनगर निवास पर आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। करीब सुबह 5 बजे ईडी अधिकारी 6 गाड़ियों में सवार होकर CRPF जवानों के साथ उनके घर पहुंचे। ईडी की यह कार्रवाई ऐसे दिन हुई है जब बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।
भूपेश बघेल का ट्वीट: “अदानी मुद्दा उठाने जा रहा था, इसलिए ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह एक ट्वीट कर राजनीतिक आरोप लगाए। उन्होंने लिखा,आज विधानसभा का अंतिम दिन है। मैं अदानी के खिलाफ बड़ा मामला उठाने वाला था। इसलिए मुझे रोकने के लिए मेरे निवास पर ईडी की टीम भेज दी गई है।”

पुलिस फोर्स की भारी तैनाती
बघेल निवास के चारों ओर पुलिस बल की कड़ी तैनाती की गई है। पिछली बार ईडी की छापेमारी के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बनी थी, जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती बढ़ा दी है।
पृष्ठभूमि: पहले भी हो चुकी है छापेमारी
गौरतलब है कि 10 मार्च 2025 को भी ईडी ने शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके पुत्र चैतन्य बघेल के खिलाफ भी धनशोधन (Money Laundering) के मामले में जांच की गई थी।
उसी मामले में उनके करीबी माने जाने वाले लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 अन्य ठिकानों पर भी PMlA (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत छापे मारे गए थे।
राजनीतिक माहौल गरमाया
इस छापेमारी ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हो सकते हैं। समर्थकों के बीच भी तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। उल्लेखनीय है कि ईडी की यह छापेमारी केवल कानूनी कार्रवाई तक सीमित नहीं, बल्कि इसका राजनीतिक असर भी दूरगामी हो सकता है। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन इसे लेकर सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह हलचल मची रहना तय है।
