भाई-बहन ने मिलकर लिखा अनोखा पुस्तक

धमतरी। धमतरी वासियों के लिए गर्व की बात है कि यहां के मूल निवासी डॉ. नुसरत अली हाशमी और डॉ. सैयद अतहर अली हाशमी ने एक महत्वपूर्ण पुस्तक “The Intersection of Law and Artificial Intelligence: Exploring Legal Challenges and Ethical Questions in the AI Era” का संयुक्त रूप से लेखन किया है। यह पुस्तक 20 जून 2025 को नवीन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित हुई। डॉ. नुसरत अली हाशमी, मुंबई स्थित शिवाजीराव एस. जोंधले लॉ कॉलेज की प्राचार्या हैं और कानून के क्षेत्र में जानी-मानी विद्वान हैं। वहीं उनके भाई डॉ. सैयद अतहर अली हाशमी कंप्यूटर साइंस, IoT, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञ हैं और विभिन्न कॉलेजों में शिक्षण एवं शोध से जुड़े हैं। यह पुस्तक कानून और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे जटिल विषयों के बीच के नैतिक और कानूनी मुद्दों पर प्रकाश डालती है। धमतरी से निकली इस प्रतिभावान जोड़ी ने देशभर में शहर का नाम रोशन किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *