
जशपुरनगर। बागबहार थाना क्षेत्र कुकरगांव के पास सोमवार को एक तेज़ रफ्तार अंडा लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह वाहन खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। दुर्घटना में चालक को किसी तरह से चोट नहीं आई, लेकिन वह वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अजीबोगरीब स्थिति बन गई। स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे अंडों को इकट्ठा करने लगे। लोगों ने हाथों में बाल्टियां, बोरी, थैले और बर्तन लेकर अंडे बटोरने शुरू कर दिए। कीचड़ में सने अंडों को भी उठाने में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब तक पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।