आंगनबाडियों में बच्चों का अब एआई से ऊंचाई मापने प्रयास…


कलेक्टर का आंगनबाड़ी निरीक्षण

धमतरी 17 जुलाई 2025/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी शहर के गोकुलपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कुपोषण की स्थिति तथा बच्चों के वजन, ऊंचाई मापन संबंधी समस्या को भी बारीकी से देखा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित कार्यकर्ता तथा पर्यवेक्षक से भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आंगनबाड़ी केंद्र के दो बच्चों के ऊंचाई मापन कर पोषण ट्रैकर से मिलान किया। उन्होंने नवाचार करने के उद्देश्य से एन आई टी रायपुर से संपर्क कर ऊंचाई मापन हेतु एआई आधारित ऊंचाई मापन यंत्र विकसित करने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा परियोजना अधिकारियों से भी चर्चा की। बताया गया कि गोकुलपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में 10 बच्चे दर्ज हैं। इनमें मध्यम कुपोषित बच्चे दो हैं। यहां 10 गर्भवती महिलाओं और 5 शिशुवती महिलाओं को भी लाभान्वित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *