
कांकेर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कोरर में मावा मोदोल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।75 सीटर लाइब्रेरी में चार बैच में 300 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं-जैसे लोक सेवा आयोग, व्यापम, शिक्षक, वन विभाग, पुलिस विभाग इत्यादि की तैयारी कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा लाइब्रेरी के लिए निःशुल्क पाठ्य सामग्री, फर्नीचर, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा के लिए सीसी टीव्ही, वाई-फाईयुक्त परिसर और डिजिटल क्लास रूम की व्यवस्था की जा रही है।

शुभारंभ पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बच्चों से बातचीत कि और जिले व राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।विजिर्ट्स रजिस्टर में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, विधायक भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी, विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ ,एसडीएम,सहित जनप्रतिनिधिगण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

