
धमतरी। जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में इस साल अच्छी बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बांध में 29.674 टीएमसी पानी भरने के बाद जल संसाधन विभाग ने 24 अगस्त की शाम 4 बजे बांध के दो गेट (क्रमांक 4 और 5) खोल दिए। इनसे 5320 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे रुद्री बैराज की ओर बहाया जा रहा है।
बांध में फिलहाल उपयोगी जल 24.603 टीएमसी है।
कैचमेंट एरिया से 5953 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
पहले गेट नंबर 11 और 12 से कुछ पानी छोड़ा जा रहा था, जिन्हें बंद कर अब 4 और 5 नंबर गेट से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
यह गेट खोलने का ट्रायल भी माना जा रहा है।
पड़ोसी जिलों और राज्यों को अलर्ट
बांध से छोड़ा गया पानी रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ समेत ओडिशा के संबलपुर जिले तक जाएगा। इसी कारण 24 अगस्त को ही सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों को सूचना भेज दी गई ताकि प्रशासनिक तैयारियां की जा सकें।
पिछले साल की स्थिति
2024 में 25 अगस्त को गेट खोलकर 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे किसानों को राहत मिली थी।
वर्तमान में सैलानियों की भीड़ बांध के नजारे देखने उमड़ रही है और सभी को 14 गेट खुलने का इंतजार है।
