प्रेम प्रसंग के संदेह में महिला की हत्या- आरोपी को किया गया गिरफ्तार

धमतरी। चरित शंका को लेकर 67 वर्षीय एक प्रेमी बुजुर्ग ने अपने 26 वर्षीय प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी हत्यारा प्रेमी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललेश बंजारे द्वारा चौकी पर आकर सूचना दी गई कि उसकी बहन पुष्पा मारकंडे की हत्या कर दी गई है।सूचना पर चौकी प्रभारी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जगन्नाथ जांगड़े उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम हसदा चौकी करेलीबाड़ी थाना कुरूद, गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसका प्रेम प्रसंग था, किंतु मृतिक अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक करता था। इसी शक और गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
आरोपी के विरुद्ध धारा 103, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *