
धमतरी।आलोक ठाकुर को किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया,भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धमतरी के घड़ी चौक में आलोक का जोरदार स्वागत सम्मान किया।अध्यक्ष प्रकाश बैस ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया। आलोक ने भी सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी साथ काम करते रहिए कब किसके सिर पर पार्टी कौन सी जिम्मेदारी देगी यह बात भाजपा में किसी को अंदाजा नहीं होता और अचानक एक दिन सेवा का अवसर मिल जाता है जिस प्रकार आज मुझे मिला हुआ है।
स्वागत करने वालों में प्रकाश बैस, महेंद्र पंडित, राकेश साहू, रोहितास मिश्रा, शशि पवार, विजय साहू, विजय मोटवानी, दीपेंद्र साहू, बाला राम साहू ,हेमंत साहू, वीरेंद्र सा,हू प्रीतम साहू,अंगिरा ध्रुव , बीथीका विश्वास, नम्रता पवार, दमयंती साहू, रीटा, अमित अग्रवाल, अमन राव, मुरारी यदु, दिलीप पटेल, उमेश साहू आदि उपस्थित थे।

