
धमतरी। पुलिस टीम ने गांजा तस्करी का भंडाफोड़ कर आरोपी को किया गिरफ्तार और मादक पदार्थ जप्त किया है।मुखबिर से मिली सूचना पर कुरूद पुलिस द्वारा डांडेसरा नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में अपना नाम नीरज कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी कसही थाना कुरूद जिला धमतरी बताया।थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 210/25 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

