सोरिद नगर शांति घाट में पुलिस की जुआ पर कार्यवाही – जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। एसपी के निर्देश में जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है,थाना सिटी कोतवाली  को सूचना मिली कि सोरिद नगर शांति घाट के पास बिजली लाईट के नीचे कुछ लोग काट-पत्ती (52 पत्ती ताश) पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं,तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 3 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जुआरियों के नाम-:
(1) गोपाल साहू पिता मंगल, उम्र 27 वर्ष, निवासी मराठापारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी,
(2) गजेन्द्र माहू पिता शत्रुहन, उम्र 40 वर्ष, निवासी सांकरा,थाना अर्जुनी
(3) धमेन्द्र साहू पिता रोहित, उम्र 25 वर्ष, निवासी लिमतरा, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी

जप्त सामग्री
●नकदी रकम 15,400/-रूपये
●एक मारुति वेगनआर कार कीमती लगभग 75,000/-रूपये
●52 पत्ती ताश
●कुल जुमला कीमती- 90,400/-रूपये

कानूनी कार्यवाहीथाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 202/25 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया,एवं पृथक से धारा 170,126,135(3)
बीएनएसएस.प्रतिबंधक धाराओं के तहत भी कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
धमतरी पुलिस का संदेश
1 जिले में जुआ, सट्टा एवं नशे जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है।
2आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *